सेक्स एक ऐसा विषय है जिसे लेकर हमारे भारतीय समाज में कभी खुलकर बात नहीं होती है। यह एक सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से बहुत लोगों के मन में सेक्स संबंधित कई तरह के सवाल और भ्रांतियाँ हैं।
इसलिए आज हम इस टॉपिक में पुरुषों में सेक्स को लेकर होनेवाली भ्रांतियां के बारे में सारी जानकारी को विस्तार से बताएंगे।
पुरुषों को हस्तमैथुन, स्वप्नदोष, जल्दी उत्तेजित हो जाना, लिंग की लंबाई, लिंग का टेढ़ापन, वीर्य की मात्रा आदि को लेकर कई तरह की गलतफहमियां रहती हैं।
जो उनकी सेक्स लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। लेकिन आज यह लेख आपके सारे भ्रम या, गलतफहमियों को दूर कर देगा और आपको सही ज्ञान देने में मदद करेगा।
तो आइए शुरू करते हैं-
- हस्तमैथुन करना (Masturbation)
हस्तमैथुन करना क्या सही है, क्या में यह कर के कही अंदर से कमजोर तो नहीं हो जाऊँगा आदि कई सावल आपके दिमाग में घूमते होंगे ना? आप ऐसे अकेले नहीं हैं, हस्तमैथुन को लेकर आज भी लोगों के मन में बहुत सारी गलतफहमियां हैं।
इस विषय पर कुछ विशेषज्ञों ने अपने ज्ञान और रिसर्च से यह पाया कि हस्तमैथुन क्रिया असुरक्षित यौन सबंध बनाने के बजया सबसे अच्छी क्रिया है।
इसके आलावा आपको यह भी बता दें कि यदि आप हस्तमैथुन करते हैं तो यह पूरी तरह से सेफ और नार्मल है क्योंकि इसका कोई नकारात्म प्रभाव नहीं है।
हालांकि विशेष्ज्ञ कहते हैं कि जो आपके अंदर वीर्य इक्क्ठा हो जाता है उसे बाहर निकालना जरुरी है इसलिए बेफिक्र हो जाइए और जीवन के सभी सुखों का आनंद लीजिए।
- स्वप्नदोष (nightfall)
स्वप्नदोष जिसे अंगेजी में नाईटफॉल के नाम से भी जाना जाता है। जब किसी पुरुष के शरीर में वीर्य इक्कठा हो जाता है इस स्थिति में अक्सर वह कामुक सपने देखने के दौरान नींद में ही वीर्य स्खलित हो जाता है। जिसे हम स्वप्नदोष कहते हैं।
जिन पुरुषों के साथ यह होता है और उन्हें लगता है कि मुझे कहीं कोई यौन समस्या तो नहीं हो गई है। तो दोस्तों यह एकदम समान्य है।
रात को नींद में किसी को भी नाईटफॉल होता है तो यह कोई डरने वाली बात नहीं है यह किसी को भी हो सकता है। विशेष्ज्ञ की माने तो यह तब होता है जब संभोग या हस्तमैथुन नहीं हो पाता है।
सेक्सुअली इच्छा होने पर आप सेक्स या फिर हस्तमैथुन कर सकते हैं। रात को सोते समय उत्तेजित होना या स्वप्नदोष होना पूरी तरह से सामान्य और नेचुरल है।
- लिंग का आकर (penis size)
यह भ्रम बहुत से लोगों को होता है कि हमारा लिंग का आकर छोटा है या हम एक अच्छे सेक्स पार्टनर नहीं बन सकते हैं, तो दोस्तों इस तरह की सोच दिमाग में रखना सबसे बड़ी गलतफहमी है।
ज्यादातर पुरुष अपने लिंग को उप्पर से निचे की और देखते हैं तो उन्हें लगता है कि हमारा पेनिस साइज़ तो बहुत कम है। लेकिन सच यह है कि यदि आपका लिंग 3 से 4 इंच है तो यह एक अच्छा बेड पार्टनर बनने के लिए पूरी तरह से पर्याप्त है।
आप बस यह बात अपने दिमाग में रख लीजिये कि पेनिस की लंबाई का ऑर्गैज़्म से कोई संबंध नहीं होता, क्योंकि महिलाओं कि योनि में केवल 1/3 भाग ही संवेदनशील होता है। अगर सेक्स पोज़ीशन सही हो, तो 2 से 3 इंच का पेनिस भी ऑर्गैज़्म दे सकता है।
अपने दिमाग से आज ये भ्रम हमेशा के लिए निकाल दीजिए और अपने साथी के साथ सेक्स का एन्जॉय लें।
- लिंग में टेढ़ापन और नसों का दिखना (penis)
अक्सर लिंग खड़े होने की अवस्था में कुछ टेढ़ा सा हो जाता है, या उसके ऊपर कुछ नसे उभरकर दिखती हैं दोस्तों यह कोई समस्या नहीं है।
जब लिंग में इरेक्शन होता है तो उस समय वो थोड़ा टेढ़ा हो सकता है जो कोई बीमारी नहीं है क्योंकि लिंग का टेढ़ापन और लिंग पर शिराओं का उभर आना स्वाभाविक प्रक्रियाएं हैं।
यह आपको सेक्स करने में कोई रुकावट नहीं देता है तो आप यदि अपने अंदर इस तरह की चीजों पर ध्यान देते हैं तो अब से इस भ्रम को दूर कर दीजिए और अपनी लाइफ के मज़े लीजिए।
- जल्दी उत्तेजित हो जाना
यदि आप किसी लड़की को देखर या टीवी में कुछ रोमांटिक सीन देखर उत्तेजित हो जाते हैं और आपको लगता है कि मैं तो यार बहुत जल्दी कुछ भी देखकर उत्तेजित हो जाती हूँ, ऐसा तो नहीं होना चाइए। तो यहां आपको बता दें कि यह पूरी तरह से स्वाभाविक है।
जब पुरुषों को उत्तेजना होती है तो उन्हें इरेक्शन होता है और जब महिलाओं को उत्तेजना होती है तो उनका गुप्तांग गीला हो जाता है।
इस मामले में विशेष्ज्ञ कहते हैं कि यदि आपके साथ ऐसा होता है तो यह नार्मल है। यदि आपकी सेहत और यौन स्वास्थ्य ठीक है तो जल्दी उत्तेजित हो जाना आम बात है।
- स्पर्म का दोबारा तैयार होना
एक बार सेक्स करने के बाद यदि आप दूसरी बार संभोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका स्पर्म कितने समय में तैयार होगा इसका कोई निश्चित समय नहीं है। यह हर एक व्यक्ति के शरीर पर निर्भर करता है।
यदि आपको उत्तेजना अधिक हो रही हो तो हो सकता है आपकी बॉडी में स्पर्म जल्दी बन जाएं। आप चाहो तो दिन में 3 बार भी सेक्स कर सकते हैं यह बस आपके स्वास्थ्य,एनर्जी, स्टेमिना, और इच्छा पर निर्भर करता है।
जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे आपके शरीर में स्पर्म बनने में भी अंतर आता रहता है।
अंत में यदि आप भी इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ED) कि समस्या से परेशान है तो हमें हमारे दिए गए +919310123344 / +919357738797 / +919781078210 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और हमारे गुप्त रोग विशेषज्ञ के साथ अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं ताकि आप उनसे यौन रोग समस्याओं से जुड़ी कोई भी जानकारी या सलाह आसानी से ले पाए।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपकी पूरी तरीके से मदद हो पाएगी यदि आपको कोई बीमारी है तो आप शर्म या संकोच ना करें।
यह सिर्फ एक बीमारी है और किसी को भी हो सकती है। हमारा केवल यह ही मुख्य उद्देश्य है कि आप अपनी लाइफ का आनंद लेते रहें और अपनी जिंदगी को खुशियों के साथ जिएं। धन्यवाद
Subscribe to our email newsletter to get the latest posts delivered right to your email.