आज हम किस विषय पर बात करेंगे यह तो आप ऊपर दिए गए टाइटल से समझ ही गए होंगे तो आइए शुरू करते हैं-

सेक्स के दौरान अक्सर बहुत से पुरुष कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनके रिश्ते पर गहरा प्रभाव पड़ता है। क्या आपने कभी खुद को अपनी पार्टनर की जगह रखकर सोचा है कि आपकी इन गलतियों से वह कितनी परेशान हो सकती हैं. 

सेक्स की बात जब भी आती है तो इस बात पर महिलाएं शर्म लिहाज के कारण कुछ भी कहने से संकोच करती हैं यानि कहीं न कहीं वह अपनी इच्छाओं को मार लेती हैं ऐसी स्थिति में आपको उन्हें समझना चाहिए कि आखिर आप कैसे अपने पार्टनर को खुश रख सकते हैं.

अब होता क्या है कि कभी-कभी संबंध बनाते समय पुरुषों को संतुष्टि मिल जाती है लेकिन महिला साथी को संतुष्टि नहीं मिलती है। यह चीज आपकी पार्टनर को परेशान कर सकती है। वास्तव में, एक पुरुष और एक महिला का शरीर अलग-अलग होता है। 

एक अच्छा जीवन जीने के लिए मर्द और औरत के बीच सेक्स भी उतना ही जरुरी है जितना एक रिश्ते में प्रेम,समझदारी और भरोसा होना जरुरी होता है. 

आइए अब जानते हैं पुरुष को सेक्स के दौरान कौन सी गलतियों को करने से बचना चाहिए:-

“सेक्स कोई काम नहीं बल्कि यह एक ऐसी क्रिया है जो आपको आंतरिक सुख का एहसास करवाता है”

1.) एकदम से बेड पर न कूद जाएँ 

ज़्यादतर पुरुषों को लगता है कि सेक्स बस बेडरूम्स में ही किया जा सकता है जबकि हकीकत ऐसी नहीं होती। यदि आपको लगता है कि बस बेड पर कूदते ही किस या उसके बदन को छूने से सेक्स की शुरुआत हो सकती है तो यहां आप पहली गलती कर रहे हैं.

महिलाओं को आप एकदम से उत्तेजित नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें गर्म होने में समय लगता है. यदि आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन सेक्स चाहते हैं तो कोशिश करें कि उसे दिनभर कुछ प्यारी-प्यारी बातें करें,किस करें या उन्हें गले लगाएं।  

इस बात को एक तथ्य के साथ समझें तो विज्ञान में कि गई कुछ स्टडीज में यह पाया गया है कि यदि आप अपने पार्टनर को 30 सेंकड तक गले लगा कर रखते हैं तो बॉडी एक ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) को  रिलीज़ करती है जिसे आप सेक्स हॉर्मोन भी कहते हैं. ऐसी तैयारी को आप दिनभर करें और फिर सही समय पर परफॉर्म करें। सेक्स करने के लिए बेड ही नहीं आप किचन की स्लैब,कार या बाथरूम आदि में भी एन्जॉय कर सकते हैं. 

 2.) अपने पार्टनर के बिहेवियर यानि पसंद नापसंद का ख्याल रखें

सेक्स को एक काम की तरह बिल्कुल मत करें। पुरुषों को लगता है कि सेक्स करने के लिए बस एक दो तरिके हैं जो हमें आते हैं और वही काफी हैं तो दोस्तों यहां आप अपनी दूसरी गलती कर रहे हैं. आपको अपने पार्टनर की इच्छाओं का ख्याल रखना चाहिए उन्हें समझना चाहिए की उनकी क्या अपेक्षाएं हैं या उसकी पसंद और नापसंद का ख्याल रखना चाइए। 

दरअसल ज्यादातर पुरुष मानते हैं कि सेक्स बस शारीरिक सुख है। लेकिन ये सच नहीं है। दरअसल सच्चाई यह है कि यह इमोशन है और सेक्स में इमोशन की कमी के कारण महिलाएं सेक्स को एंज्वॉय नहीं कर पाती। हालांकि पुरुषों को भी इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है लेकिन जब बात सेक्स की आती हैं तो पुरुषों की सोच इससे अलग होती है. 

3.) अपने पार्टनर के सेक्सुअल प्लेजर अवश्य दें 

पेनिस को वजाइना के अंदर बाहर डालना सेक्स नहीं होता है एक रिसर्च के अनुसार 100% में से 80% महिलाएं ऐसी हैं जो इस तरह के सेक्स से कभी संतुष्ट नहीं होती है. यदि आप चाहते हैं कि सेक्‍स के दौरान महिलाओं को भी मजा आए या चरम सुख यानी ऑर्गेज्‍म हो तो आपको उनके क्ल‍िटॉरिस तक पहुंचना होगा।  

अक्सर जब पुरुष चरम सुख को प्राप्‍त कर ले तो उन्हें लगता है की वाह बढ़िया सेक्स हो गया इसका अर्थ यह नहीं होता है कि यह महिला के लिए भी वह सेक्‍स मज़ेदार था. यानी कि अगर इसके बाद पुरुष अपनी पार्टनर को उत्‍तेजित करने वाली क्रियाओं को करता रहता है तो यह आपकी पार्टनर को भी ऑर्गेज्‍म सुख दे सकता है.  

अंत में यदि आप सेक्स संबंधित किसी भी सलाह या ज्ञान के लिए गुप्त रोग डॉक्टर से मिलना या बात करना चाहते हैं तो हमें हमारे दिए गए  +919310123344 / +919357738797 / +919781078210 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और हमारे  गुप्त रोग विशेषज्ञ के साथ अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं.

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित हुई होगी। 

Categorized in: