सेक्स के लिए सबसे जरुरी होता है पुरुषों के लिंग में पर्याप्त इरेक्शन यानि पेनिस का टाइट खड़ा होना। आजकल यह समस्या हर 4 में से 1 व्यक्ति झेल रहा है. इस बीमारी से निजात पाने के लिए कुछ पुरुष ऐसे झोलाछाप बाबा पर भरोसा कर लेते हैं जो इस बात का यकीन देते हैं की आपकी सारी गुप्त समस्याएं ठीक कर देंगे।. लेकिन अंत में वह ठगी का शिकार हो जाते हैं.
सेक्स के दौरान लिंग (Penis) में पूरी मजबूती न होने या इरेक्ट होने के बाद भी सख्त खड़ा न होने के कारण पुरुष काफी परेशान रहते हैं। लेकिन इसका मुख्य कारण हमारी लाइफ स्टाइल पर निर्भर करता है। अगर आपका लाइफस्टाइल खराब है तो आपको कई तरीके के सेक्स रोग से गुजरना पड़ सकता है।
इस तरह की समस्याओं से गुजरने वाले पुरुष अपनी फीमेल पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से पुरुष अपनी पार्टनर से दुरी बनाना शुरू कर लेते हैं लेकिन ऐसा करना क्या इस समस्या का सही हल है? बिल्कुल भी नहीं है। इन सब कारणों से दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव लड़ाई झगड़े होना शुरू हो जाते हैं.
क्या सारी उम्र ऐसे जीवन जिया जा सकता है? हम जानते हैं आपका जवाब ना ही होगा लेकिन अब सवाल यह उठता है कि पेनिस में ताकत लाने के लिए क्या किया जाए?
गुप्त रोग विशेषज्ञ के मुताबिक, पेनिस में पूरी तरह से तनाव का आना दो चीजों पर निर्भर करता है एक आपकी मानसिक स्थिति और दूसरी शारीरिक स्थिति।आपके विचारों से, ख्यालों से और स्पर्श यानी छूने से दिमाग में सेक्स का सेंटर उत्तेजित होता है जिससे पूरे शरीर में खून का बहाव तेज होता है, और लिंग में कुछ ज्यादा बहाव होता है। नतीजन, उसमें उत्तेजना आती है।
आइए सबसे पहले मानसिक स्थिति कि बात करते हैं-
1. ) मानसिक स्थिति
यदि आपकी मानसिक स्थिति सही नहीं है तो आप किसी भी काम को ठीक से नहीं कर पाएंगे। अगर पुरुष के पेनिस में एक अवस्था में सही उत्तेजना आती हो (उदाहरण के लिए मान लीजिए सुबह के समय, पेशाब करते वक्त, नींद में या मास्टरबेशन के वक्त) पर दूसरी केवल सेक्स के दौरान उत्तेजना न आती हो तो समस्या आपके शरीर में नहीं दिमाग में है।
मानसिक स्थिति को ठीक रखने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव करना चाहिए इसके लिए आप मेडिटेशन,व्ययाम और अच्छा खाना शामिल कर सकते हैं। इसके आलावा आप अच्छे साईकॉलजी (मनोविज्ञान) डॉक्टर से मिल सकते हैं.
2.) शारीरिक स्थिति
“जान है तो जहान है” यह तो आपने सुना ही होगा यही बात हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लागू होती है यदि आप का स्वास्थ्य स्वस्थ नहीं है तो आपकी सेक्शुअली लाइफ कैसे फिट हो सकती हैं. यदि आपको नीचे बताई गई कसी भी चीज की आदत है या बीमारी है तो आपको अपनी इन समस्याओं और आदतों को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए।
- अधिक दवाइयों का सेवन करना
- ज़्यादा शारब पीना
- धूम्रपान
- डायबिटीज, हाई बीपी,हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल
- यौन संबंधो को लेकर परेशान रहना
- शादीशुदा जिंदगी में अधिक लड़ाई-झगड़े होना
बढ़ती उम्र के लोग में समस्या
इन दोनों कारणों के आलावा एक कारण उन पुरुषों का हो सकता है जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर है.उनको इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए आपको योग का सहारा जरूर लेना चाहिए। अगर समस्या ज्यादा है तो आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं। क्योंकि यह बात तो हम अपने हर ब्लॉग में कहते हैं “समस्याएं हैं, तो हल भी हैं”
अंत में यदि आप भी हमारे द्बारा दी जाने वाली किसी भी समस्या से परेशान है तो हमें हमारे दिए गए +919310123344 / +919357738797 / +919781078210 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और हमारे गुप्त रोग विशेषज्ञ के साथ अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं ताकि आप उनसे यौन रोग समस्याओं से जुड़ी कोई भी जानकारी या सलाह आसानी से ले पाए।
उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित हुई होगी।
Subscribe to our email newsletter to get the latest posts delivered right to your email.