समय का बदलना या उम्र बढ़ना प्रकृति का नियम है जो जीवन भर ऐसा ही चलता रहेगा कुछ लोगों के लिए यह  बदलाव आसान नहीं होते हैं लेकिन फिर भी इन्हें हर किसी को अपनाना ही पड़ता है. 

बढ़ती उम्र के यह बदलाव आपकी सेक्स डिजायर या सेक्स परफॉर्मेस पर भी प्रभाव डालते हैं. तो आइए आज यहाँ जानते हैं कि बढ़ती उम्र के साथ सेक्सुअल डिज़ायर और सेक्सुअल परफॉर्मेंस में क्या-क्या बदलाव आते हैं और उनका किस तरह सामना करना चाहिए,  

एक अच्छा और खुशहाल जीवन जीने के लिए सेक्स सबसे अहम भूमिका निभाता है यह पति-पत्नी के एक रिश्ते को पूरा बनाता है. लेकिन जीवन में चीजें हमेशा एक जैसी नहीं रहती हैं जिसके कारण हर उम्र में सेक्स की चाहत में भी बदलाव आते रहते हैं.

वजह चाहे उम्र का तकाज़ा हो, बढ़ती ज़िम्मेदारयां हों या फिर हार्मोंस में बदलाव. सेक्स की चाहत हर उम्र में बदलती रहती है. ऐसे में ये जानना ज़रूरी है कि किस उम्र में कैसी और कितनी ज़रूरत होती है सेक्स की.

जब आप टीनएज में होते हैं तो इस उम्र में हॉर्मोन लेवल काफी तेज़ी से बढ़ता है जिसके कारण इस उम्र के युवाओं में सेक्स को लेकर काफी उत्सुकता होती है. ऐसे में वह सेक्स का भरपूर आंनद लेने के लिए अलग-अलग  एक्सपेरिमेंट्स या ज़्यादा फैंटेसी, ड्रीमिंग के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं. 

अब आपको विस्तार से बताते हैं कि यह बदलाव कैसे और किस-किस ऐज में आते हैं ज्यादातर अध्ययन से पाया यही गया है कि 20 से 35 तक की उम्र में सेक्सुअल संतुष्टि के लिए मन में बहुत उत्साह और उत्तेजना रहती है.

अपने पार्टनर के साथ इसका आंनद लेने के लिए वह कई अलग-अलग चीजें सोचते हैं और यह मानते हैं कि एक-दूसरे को छूना, सहलाना, किस-हग करना सेक्स का एक ख़ूबसूरत पड़ाव है.

इसके बाद 35 से 50 तक की उम्र वाले पुरुष और महिलाएं जब 35 की उम्र तक पहुंचती हैं, तब उनका सेक्स के प्रति दिलच्पी कम होने लगता है. इसका यह कारण बिल्कुल नहीं है कि उनकी इच्छाओं में कमी होती है, बल्कि ये बदलाव शरीर के आलावा भावनात्मक और समझदारी की ओर बढ़ जाता है.

लेकिन यहां यदि हम हेल्थ मैग्ज़ीन के किए गए सर्वे कि बात करें तो , चालीस या उससे अधिक उम्र की महिलाएं सेक्स को सबसे ज़्यादा एन्जॉय करती हैं.

50 साल की उम्र पूरी करने के बाद महिला या पुरुष सेक्स शब्द कहने से भी कतराना शुरू कर देते हैं उन्हे लगता है कि अब हमारी उम्र नहीं है कि हम यह सब करें या कुछ सेक्स करने के साहस को खत्म कर देते है कि पता नहीं इस उम्र में हमसे होगा कि नहीं और एक दूसरे से दूर रहना शुरू कर देते हैं. 

इसके आलावा समय के साथ-साथ ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से आपकी सेक्स लाइफ में बदलाव आ सकते हैं. 

तो आइए अब जानते हैं पुरुषों में सेक्सुअल डिज़ायर कम होने के कारण क्या होते हैं- 

हार्मोनल बदलाव

हमारे शरीर में उम्र के साथ-साथ कई हार्मोन्स का बदलाव होता रहता है पुरुषों में बढ़ती उम्र के साथ उनके सेक्स हार्मोन, एंड्रोजन, टेस्टोस्टेरॉन में कमी आ जाती है, जो पुरुषों में सेक्स डिज़ायर के लिए ज़रूरी है. इसकी कमी होने से सेक्स की इच्छा में कमी आती है.

इरेक्टाइल डिस़्फंक्शन

एक समय के बाद हार्मोन बदलाव के कारण कुछ पुरुषों को हो सकता है इरेक्टाइल डिस्फक्शंस की समस्या का समाना करना पड़े. इस समस्या में आपको सेक्स के लिए इरेक्शन पाने में दिक्कत होटी है जो अपने आप सेक्स  इच्छाओं को कम कर देती है. 

मानसिक तनाव 

मानिसक तनाव जो की 10 में से 8 लोगों कि समस्या है अक्सर पुरुष घर की जिम्मेदारियाँ और कई तरह का तनाव अपने ऊपर ले लेते हैं. बहुत से पुरुष अपनी समस्याएं किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं और खुद ही इन कारणों से मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं

मानसिक तनाव आपके शरीर को नहीं योन स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालता है जो आपकी सेक्स लाइफ को खत्म कर सकता है. 

पार्टनर के साथ की कमी

सेक्स इच्छाओं को बरकरार रखना एक महिला के लिए भी उतना ही जरुरी है जितना एक पुरुष के लिए. अब होता यह हे कि एक उम्र के बाद महिलाओं में सेक्स की इच्छा कम हो जाती है, जिससे वो अपने साथी कि इच्छाओं को भी समझना छोड़ देती हैं, यह समस्या एक समय बाद उनके वैवाहिक जीवन को नीरस कर देती है और पुरुषों में भी सेक्स की चाह कम होने लगती है. 

इसलिए महिलाओं को भी अपने पति की इच्छाओं को पूरा करना चहिए, यदि आप दोनों एक दूसरे का साथ देंगे तो आप दोनों में वो प्यारा सा रिश्ता बना रहेगा और जीने में भी मज़ा आएगा। 

बच्चे होने के बाद 

पति पत्नी के बीच सबसे अच्छा और सेक्स लाइफ के लिए सबसे मुश्किल समय तब आता हैं जब उनके घर में नवजात शिशु जन्म लेता है. इस दौरान माँ अपने के साथ इतना जुड़ जाती है कि वह एक पल के लिए अपने पति को भूल जाती हैं और न चाहते हुए भी दोनों के बीच दूरियां आना शुरू हो जाती हैं. 

इसके आलावा कुछ महिलाओं कि सोच यह भी होती है कि छोड़िए जी अब बच्चे बड़े हो रहे हैं, जवान बच्चों के बीच यह सब अच्छा नहीं लगता है. बस यही घारणाएं उन्हें सेक्स से दूर कर देती हैं. 

तो दोस्तों यह थे कारण जो आपको सेक्स से दूर कर सकते हैं या आपकी इच्छाओं को कम कर सकते हैं लेकिन यहां हमारे पास “समस्याएं हैं तो हल भी है”. 

तो अब देर किस बात कि है आइए जानते हैं कैसे लें बढ़ती उम्र के साथ सेक्स का आनंद?

बढ़ती उम्र के साथ ले सेक्स का मज़ा 

बढ़ती उम्र के साथ सेक्स इच्छाओं में बदलाव आ सकता है लेकिन यह पूरी तरह से ख़त्म नहीं हो सकता है. बेहतरीन सेक्स को बरकरार रखना आपके खुद के हाथ में होता है. यदि थोड़ा सा ध्यान रखा जाएँ तो आप सेक्स लाइफ को किसी भी उम्र में एन्जॉय कर सकते हैं. जैसे –

फिटनेस का ख्याल रखें:- 

बढ़ती उम्र के साथ कई बीमारियां भी दस्तक देती हैं उन सब से निपटने के लिए आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। यदि आप फिट होंगे तो आप अपनी पार्टनर को भी खुश रख पाएंगे। 

एक्सपेरिमेंट करते रहें:- 

एक उम्र के बाद इच्छाएं तब ख़त्म होती हैं जब चीजें बोरिंग हो जाती हैं, इस बोरिंग लाइफ को दिलचस्प बनाने के लिए आपको कुछ न कुछ सेक्स के नए-नए आसान तरीकों को ढूढ़ते रहना चाहिए। ताकि आप अपनी इस उम्र में भी खुशहाल जीवन जिएं। 

गुप्त रोग विशेषज्ञ कि सलाह लें:-

यदि आपने अपनी लाइफ में बेहतर सेक्स लाइफ के तरीकों को अपना लिया है फिर भी आप खुश नहीं है तो आपको किसी अच्छे गुप्त रोग विशेष्ज्ञ से सलाह लें. 

अंत में यदि आप भी इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ED) कि समस्या से परेशान है तो हमें हमारे दिए गए  +919310123344 / +919357738797 / +919781078210 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और हमारे  गुप्त रोग विशेषज्ञ के साथ अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं ताकि आप उनसे यौन रोग समस्याओं से जुड़ी कोई भी जानकारी या सलाह आसानी से ले पाए।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपकी पूरी तरीके से मदद हो पाएगी यदि आपको कोई बीमारी है तो आप शर्म या संकोच ना करें। यह सिर्फ एक बीमारी है और किसी को भी हो सकती है। हमारा केवल यह ही मुख्य उद्देश्य है कि आप अपनी लाइफ का आनंद लेते रहें और अपनी जिंदगी को खुशियों के साथ जिएं। धन्यवाद 

Categorized in: