गुप्त रोग या यौन समस्या एक ऐसा विषय है जिसके बारे में दूसरों से बात करना बहुत ही असहज लगता है. लेकिन क्या आपको नहीं लगता कि इन विषयों पर भी खुलकर बात होनी चाहिए ताकि हर पुरुष को उसके यौन स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी मिल सके.
पुरषों के गुप्त रोग पर किए गए अनुसंधान या आंकड़ों की बात करें तो कहा जाता है कि हर तीन पुरुषों में एक यौन रोग से पीड़ित है. यौन रोग होना सामान्य है, परन्तु इसकी सही जानकारी होने उतना ही मुश्किल है. यहीं पर पुरुष अँधेरे में रह जाते हैं. मन ही मन बीमारी के बारे में सोच कर बात का बतंगड़ बना लेते हैं. और नतीज़ा ऐसा कि विशेषज्ञ की सलाह लेने से भी कतराते हैं. विडम्भना ऐसी है कि यौन संबंधी बीमारियों का इलाज आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए आपको पहले से तैयार रहना होगा. डरने की बजाय सहज़ता से काम लेना होगा।
पुरुषों के यौन (गुप्त) रोग कौन-कौन से होते हैं. इस विषय में बात करें तो आज हम आपको पुरुषों के यौन (गुप्त) रोग संबंधित उन चार सेवाओं के बारे में बताएंगे जिसका इलाज हम करते हैं।
उम्र के बढ़ने पर यौन रोग सामान्य होते जाते हैं। पुरुषों में निम्नलिखित गुप्त रोग हो सकते हैं, जैसे कि-
स्तंभन दोष (Erectile Dysfunction)
नपुंसकता या स्तंभन दोष को अंग्रेजी में (Erectile Dysfunction) कहा जाता है. यह समस्या पुरुषों में सेक्स के दौरान परेशानी पैदा करती है. इस यौन दोष को सरल भाषा में समझा जाए तो इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति अपने जीवन साथी को संभोग क्रीड़ा में संतुष्ट नहीं कर पाता है. पुरुष संभोग के दौरान अपने लिंग को मज़बूत या खड़ा रखने में असफल पाते हैं.
यदि आपके सामने भी कुछ ऐसी दिक्क़ते आ रही हैं और आपकी सेक्स लाइफ ख़त्म हो चुकी है तो समय व्यर्थ मत कीजिए. अब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम तो अपने हर लेखन में कहते हैं कि दोस्तों- “समस्याएं हैं, तो हल भी है”.
स्तंभन दोष का इलाज संभव है. आपको हिम्मत हारने की ज़रुरत नहीं है. अपनी विचारधारा को परिवर्तित कीजिए। गुप्त रोग विशेषज्ञ की सलाह और उपचार से आप अपने पार्टनर के साथ संभोग का आनंद दोबारा ले सकते हैं.
सेक्स में रुचि कम होना (Low Libido)
सेक्स एक ऐसी क्रिया है जिससे कई बीमारियां ख़ुद-ब-ख़ुद ठीक रहती हैं. जो पुरुष उम्र से पहले ही अपनी सेक्स लाइफ को अलविदा कह देते हैं, उनके लिए स्तिथि काफ़ी दर्दनाक साबित हो सकती है. क्या आप जानते हैं कि इस समस्या से आपके रिश्ते पर क्या असर पड़ सकता है?
यह कोई खतरनाक बीमारी नहीं है. आपकी सोच इसे एक चट्टान की तरह खड़ा कर आपको चुनौती देने लगती है. हमारे गुप्त रोग चिकित्सक के पास इसका उपचार है. आपको कारणों के पीछे नहीं भागना है क्योंकि इससे आपका मन विचलित हो उठेगा.
कभी-कभार यह बिना किसी कारण के भी हो सकती है. इस मामले में गुप्त रोग विशेषज्ञ बताते हैं कि यह समस्या पुरुषों को तब होती है जब अपनी जीवनशैली पर ध्यान नहीं देते हैं. और कैसे धीरे-धीरे अपने शरीर को बीमारियों का घर बना लेते हैं.
शीघ्रपतन (Premature Ejaculation)
सेक्स करते हुए उत्तेजना को आखिर तक बरकरार रखना होता है. लेकिन कुछ पुरुष शीघ्रपतन के कारण अपने पार्टनर को चरम सुख का आभास नहीं करवा पाते हैं. अपनी इस समस्या के कारण वह अंदर ही अंदर टूटने लगते हैं.
दोस्तों, यदि आपको भी सेक्स करते समय एक से दो मिनट में ही शीघ्रपतन, यानि वीर्य निकल जाता है, तो यह कोई आम बात नहीं हैं. विशेषज्ञ बताते हैं कि इस समस्या का ज्यातादर शिकार बढ़ती उम्र के लोग होते है. चौंकाने वाला तथ्य है कि इसका शिकार कम उम्र के लोग होते जा रहे हैं. जो आज के समय में बड़ी समस्या बनती दिखाई दे रही है. आप ख़ुद को बिना किसी उलझन में डाले एक गुप्त रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
लिंग आकार (Penis Size)
बहुत से लड़के या पुरुषों को यह लगता है कि लिंग बड़ा होगा तो सेक्स भी भरपूर आनंद भरा होगा। अगर आप भी इसी सोच के साथ चल रहे हैं तो यहां हम आपको पहले ही सपष्ट कर दें कि इस तरह की अवधारणा आपके किसी काम नहीं आने वाली। इसका आपके प्रदर्शन तथा संतुष्टि से कोई लेना देना नहीं है. हाँ, आपके अगर कोई विचार हैं तो विषय पर अलग से बात हो सकती है.
सामान्य लिंग का आकार भी आपको उतनी ही संतुष्टि देता है जितना एक-आधा इंच बड़ा लिंग. आपको रत्ती भर भी सोचने या घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस तरह की सोच रखने वाले हमारे समाज में ऐसे बहुत से पुरुष हैं जो बिना इलाज के ही घुटने टेक चुके हैं. तो वहीं कुछ लोग इसी सोच के साथ मानसिक रूप से कमज़ोर हो चुके हैं.
पुरुषों में यौन रोग के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ को हमने नीचे चरण-दर-चरण बताया है :-
- ज़्यादा शारब पीना
- धूम्रपान
- डायबिटीज, हाई बीपी, हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल
- यौन संबंधो को लेकर परेशान रहना
- शादीशुदा जिंदगी में अधिक लड़ाई-झगड़े होना
- आपकी खराब जीवनशैली
ऐसे अनेकों कारण आपकी सोच में सेंध लगा आपको निराशाभरा जीवन जीने पर मजबूर कर सकते हैं.
अगर आप किसी भी समस्या से परेशान है तो हमें दिए गए +919310123344 / +919357738797 / +919781078210 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. और हमारे गुप्त रोग विशेषज्ञ के साथ अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं. आप यौन रोग समस्याओं से जुड़ी कोई भी जानकारी या सलाह आसानी से ले सकते हैं
उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित होगी।
Subscribe to our email newsletter to get the latest posts delivered right to your email.
Comments