क्या आप अपने लिंग के खड़े ना होने (ling ka khada na hona) कि वजह से परेशान हैं ? यदि हाँ तो यहां आज हम आपको इस विषय से जुड़ी सारी जानकारी को आपके साथ शेयर करेंगे। आपको बस हमारे द्वारा दी गई जानकारी को अंत तक पूरा पढ़ना होगा।
आइए शुरू करते हैं-
हमारी दुनिया में सेक्स प्रकृति की बनाई हुई एक सुंदर सरचना हैं जिसकी आवश्यकता हर किसी को है। यहां हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि आपके और आपके साथी के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे और आपका जीवन बहुत ही सरल और अच्छे से बीते और आपके जीवन में आने वाली समस्या को हम दूर कर सके |
इसलिए हम आज बात करने वाले हैं लिंग खड़ा ना होने का कारण और उसका इलाज-
परफेक्ट सेक्स के लिए लिंग में तनाव यानी पेनिस का पूरी तरह से सख्त (Penis Erection) खड़ा होना जरूरी है। अगर सेक्स के दौरान पुरुष का लिंग सख्त नहीं होता है तो वह इंटरकोर्स को अच्छी तरह नहीं कर पाएगा।
लिंग का खड़े न होना या लिंग में कमजोरी आदि जिसे हम वैज्ञानिक भाषा में इरेक्टाइल डिसफंक्शन (erectile dysfunction) कहते हैं। आज के युवाओं को इस विषय के बारे में बहुत गलत अवधारणाएं हैं। तो वहीं कुछ लोग शुरुआत में इसे अनदेखा कर देते हैं।
हम आपको यहां विस्तार से बताना चाहेंगे कि यह समस्या नार्मल नहीं है। आज नपुंसकता के बहुत से ऐसे मामले हैं जो इस समस्या से परेशान होकर लिंग समस्या को (ling problem doctor) लेकर डॉक्टर का रुख कर रहे हैं।
लिंग खड़ा ना होने की समस्या का कारण क्या है?
हमारे समाज में यौन शिक्षा के बारे में कुछ बताया नहीं जाता है। यदि हम अपने घरों की बात करें तो यहां तो सेक्स का नाम भी नहीं ले सकते हैं ऐसे में माता-पिता इस इस विषय पर कुछ जानकारी दें ये तो संभव ही नहीं है। वहीं जब बारी स्कुल कि आती है तो टीचर सेक्स संबंधित जानकारी को बताना उचित नहीं समझते हैं।
अब इन सब के बाद जो ज्ञान बच्चों को मिलता है वो या तो दोस्तों कि सुनी सुनाई बातों से, इंटरनेट में किसी भी गलत या सही वेबसाइट से या तो फिर पोर्न वीडियोस को देखकर।
ऐसे में जो लोग सच में किसी परेशानी का समाना कर रहें हैं वो इन जानकारियों के कारण किसी गलत झोलाछाप डॉक्टरों के पास चले जाते हैं और ठगी का शिकार बन जाते हैं। ऐसी परेशानी में यदि किसी को बीमारी नहीं भी होगी तो भी हो जाएगी।
असल में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जिसको हम कहे तनाव में कमी आना जिसकी वजह से सही ढंग से इरेक्ट ना कर पाना है। लेकिन इस समस्या का कारण ज्यादतर तो यह है कि अधिकतर लोग एंजायटी मानसिक रूप से बीमार हो जाते हैं क्योंकि समाज में यौन शिक्षा की बहुत ज्यादा कमी है।
यहां हम यह कह सकते हैं कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन लिंग के तनाव में कमी होना युवा पीढ़ी में यह समस्या ज्यादतर साइक्लोजिकल या मानसिक रूप से सही बात ना पता होने की वजह से होता है। इसके आलावा कुछ खराब आदतें हो सकती हैं या किसी पुरुष की बढ़ती उम्र के कारण भी सतंभन दोष की समस्या हो सकती है।
इस समस्या के यदि कारणों पर नजर डालें तो आप यहां तीन बातों के बारे में विचार कर सकते हैं-
- यह मानसिक कारणों की वजह से हो सकता है।
- दूसरा यह खराब आदतों की वजह से होता है।
- और तीसरा होता है नसों में खून के बहाव में कमी से यह तीन कारण होते हैं
इसके आलावा यह परफॉर्मेंस एंग्जाइटी के कारण भी हो सकता है।
परफॉर्मेंस एंग्जाइटी के शिकार पुरुषों को इरेक्शन से जुड़ी दिक्कत होती है। यह परेशानी आमतौर पर 3 तरह की होती है। पहली- इरेक्शन न होना, दूसरी- बहुत कम समय के लिए इरेक्शन होना, और तीसरी- इंटरकोर्स से पहले इजैक्युलेट यानी स्खलित हो जाना।
लिंग खड़ा ना होने की समस्या का इलाज
लिंग खड़ा ना होना आज पुरुषों की आम समस्या बन गई है इसका इलाज पूरी तरह से किया जा सकता है इसलिए इस बीमारी को छुपाने या घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं हैं
लिंग में इरेक्शन ना कर पाने कि समस्या का इलाज पाने के लिए अक्सर लोग गुप्त रोग विशेषज्ञ (gupt rog visheshagya) को ढूँढना शुरू कर देते हैं। आज गुप्त रोग का इलाज (gupt rog ka ilaj) पाने के लिए कई टेंट लगाकर झोलाछाप बाबा देसी दवाइयां या तेल आदि को देते हैं।
क्या आपको लगता है ऐसे कोई भी बाबा आपकी गुप्त रोग (gupt rog) समस्याओं का समाधान कर सकता है?
बीमारी का सही उपचार पाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने लिए किसी अच्छे सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर के पास जाना चाहिए क्योंकि इनके पास आपकी “समस्याएं हैं तो हल भी हैं”
इसके आलावा आपको अपने फ़ास्ट लाइफस्टाइल से थोड़ा सा वक्त अपने आप के लिए निकालना है जिसमें आप व्ययाम, अच्छा आहार आदि ले सकते हैं।
इस समस्या का छुटकारा पाना के लिए बस इतना ही नहीं है आपको इसके लिए अपनी कुछ खराब आदतों में भी सुधार करना होगा जैसे स्मोकिंग, शारब, किसी भी नशीले पदार्थो का सेवन करने से खुद को रोकना होगा।
यदि समस्या यहां मानसिक तनाव से जुडी है तो आपको किसी अच्छे साईकीएट्रीस्ट के पास जाना चाहिए।
अंत में यदि आप किसी अच्छे विशेष्ज्ञ कि तलाश कर रहे हैं तो यहाँ आप सेक्स संबंधित किसी भी सलाह या ज्ञान के लिए हमारे दिए गए +919310123344 / +919357738797 / +919781078210 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। हम आपकी सहायता के लिए गुप्त रोग विशेषज्ञ के साथ अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपकी पूरी तरीके से मदद हो पाएगी और अब आप इलाज के लिए अच्छे गुप्त रोग विशेषज्ञ (gupt rog visheshagya) के पास जरूर जाएं। यदि आपको कोई बीमारी है तो आप शर्म या संकोच ना करें। यह सिर्फ एक बीमारी है और किसी को भी हो सकती है। हमारा केवल यह ही मुख्य उद्देश्य है कि आपकी सेक्स लाइफ का आनंद लेते रहें और अपनी जिंदगी को खुशियों के साथ जिएं। धन्यवाद
Subscribe to our email newsletter to get the latest posts delivered right to your email.