इरेक्टाइल डिसफक्शंस एक समस्या है जो पुरुषों के लिंग में इरेक्शन को बनाए रखने में समस्या पैदा करती है। यह कोई बीमारी नहीं है लेकिन यह दिल की बीमारी जैसी संमस्याओं का सिग्नल जरूर हो सकता है।

जैसे कि हमने ऊपर बताया यह एक आम समस्या है इसमें बस पुरुष सेक्स के दौरान अपने लिंग में तनाव नहीं बना पता है जिसकी वजह से वह संभोग नहीं कर पाता है। इसे समस्या को आप नपुंसकता भी बोल सकते है।

इरेक्टाइल डिसफक्शंस होने के कई कारण है यदि किसी पुरष को डायबिटीज की समस्या है तो उन्हें ईडी होने का पूरा चांस है। खासतौर पर जो पुरुष टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित हों। 

आज भी भारत भर में बहुत से ऐसे पुरुष हैं जो ईडी से परेशान हैं लेकिन वह इस बारे में खुलकर बात करना उचित नहीं समझते हैं जिस वजह से यह बीमारियां छुपी रह जाती हैं। 

लेकिन अब जो गलती आप कर रहें है वो हम नहीं करेंगे क्योंकि हम तो सभी यौन समस्याओं के बारे में खुलकर बात करेंगे। 

तो आइए डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Diabetes and erectile dysfunction) के बारे मे विस्तार से जाने।

इरेक्टाइल डिसफंक्शन के कारण 

डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिरकार ईडी की समस्या किन-किन करणों से होती है।

  • स्ट्रेस, डिप्रेशन 
  • अधिक दवाइयों का सेवन करना 
  • रिश्तों में समस्याएं 
  • धूम्रपान 
  • शराब का सेवन करना 
  • टेस्टोरॉन लेवल का कम होना 
  • यदि आपको रात भर इरेक्शन रहता है फिर भी आप सेक्स सबंधित समस्याओं से परेशान हैं तो इसका कोई साइकॉलजिक कारण हो सकता है। 

यह शारीरक समस्याओं के साथ-साथ एक मासिक बीमारी भी हो सकती है। इस जानकारी क जानने के बाद अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि आखिरकार डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन दोनों बीमारियां कैसे एक दूसरे से जुड़ी हैं। 

डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन का सबंध 

इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या डायबिटीज के मरीजों में आम है यह समय के साथ-साथ आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित करता है। 

यदि आप समय अपर अपनी डायबिटीज को कंट्रोल नहीं करते तो यह आपके जीबन में बड़ी समस्या बनकर खड़ी हो जाएगी। 

बहुत से लोग जो डायबिटीज से परेशान है उन्होंने यह महसूस होता होगा की अब मेरे लिंग में वो इरेक्शन नहीं बना पाता जैसे पहले होता था। तो दोस्तों यह धीरे-धीरे आपके लिंग के इरेक्शन को ख़त्म कर देता है। 

दरअसल यह समस्या लिंग कि उन नसों को नुकसान पहुंचाती हैं जो लिंग तक खून के प्रवाह को नियंत्रित करती हैं। अगर खून में ग्लूकोज का स्तर सामान्य रहता है तो इस समस्या के होने की संभावना कम होने में मदद मिलती है।

डायबिटीज की समस्या इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारण कैसे हो सकती है?

इंसान कि सेक्स लाइफ पर डायबिटीज बहुत असर डालती है। इसलिए इरेक्टाइल डिसफंक्शन कि समस्या भी एक दूसरे से ज्यादा जुड़ी हुई हैं। 

लेकिन क्या आप जानते हैं डायबिटीज इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या कैसे बन सकती हैं? यदि आप इस बारे में नहीं जानते तो चलिए नीचे इस समस्या को समझने कि कोशिश करते हैं। 

1 नसें होती हैं प्रभावित

डायबिटीज न्यूरोपैथी या नसों को नुकसान पहुँचती है जो एक समान्य समस्या है।  पैरासिम्पैथेटिक नर्वस सिस्टम का एक काम है, जिसे इरेक्शन बोला जाता है। जब किसी पुरुष को ऑर्गेज्म या वीर्यस्खलन होता है उसे सिम्पैथेटिक सिस्टम द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इसलिए न्यूरोपैथी इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारण बन सकती है।

2 ब्लड वेसल्स (blood vessels)

डायबिटीज कि समस्या इंसान के ब्लड वेसल्स पर भी असर डालती है। यह पेनिस के पास मौजूद छोटे ब्लड वेसल्स को प्रभावित करती है। इस कारण कुछ डायबिटीज मरीजों को दिल से संबधित बीमारियों का खतरा भी अधिक बना रहता है।

क्योंकि इस समस्या में खून का प्रवाह ठीक से नही हो पाता। यही कारण है कि पेनिस में सेक्स के दौरान पर्याप्त इरेक्शन नहीं मिल पाता है। यही कारण है कि डायबिटीज ओर इरेक्टाइल डिसफंक्शन आपकी सेक्स लाइफ को खराब कर सकते हैं।

3 हॉर्मोन (Hormones)

डायबिटीज कि समस्या मनुष्य के जीवन को कई तरह से खराब करती है। इसका असर हॉर्मोन पर पडता है। जिससे शरीर के हार्मोन्स में कई तरह का बदलाव आता है। यह हार्मोन्स सेक्सुअल लाइफ को भी प्रभावित करते हैं। जिससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन या स्तभं दोष रोग हो सकता है। 

4 मानसिक समस्या (Mental problem)

जीवन का आनंद लेने के लिए स्वस्थ रहना कितना जरुरी यह सब समझते हैं लेकिन उससे भी ज़्यादा जरुरी है मानसिक सेहत का तंदरुस्त होना। मानसिक समस्याएं इंसान के पुरे बिहेवियर को बदल देता है जिसके कारण उनमें चिड़चिड़ा पन आ जाता है। जो सेक्स लाइफ में भी विराम लगा देता है। लेकिन अगर सेक्स ड्राइव सही भी है तब भी इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या हो सकती है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन के कारण जीवन में बदलाव, तनाव या रिश्तों में समस्या आदि हो सकते हैं।

5 डायबिटीज की दवाइयां भी है कारण 

इरेक्टाइल डिसफंक्शन का एक मुख्य कारण डायबिटीज की दवाईयां हैं। डायबिटीज को ठीक करने के लिए जो दवाइयां दी जाती हैं वह शरीर में कई तरह का प्रभाव डालती हैं। 

इसका सबसे ज्यादा असर पुरुषों में इरेक्शन करने पर पड़ता है इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप दवाइयां लेना बंद कर दो बल्कि आपको अपने डॉक्टर से सभी समस्याओं के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए। 

डॉकटर आपकी सेहत को देखकर क्या पता आपकी दवाइयां बदल दें या डोज को कम कर दें। आपको कोई और दवाई दे सकते हैं या किसी अन्य इलाज की सलाह दे सकते हैं। डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Diabetes and erectile dysfunction) के सही उपचार के लिए डॉक्टर की सलाह बहुत जरुरी है।

इस समस्या से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे डॉक्टर्स के पास “समस्याएं हैं तो हल भी है” तो आइए जानते हैं कि कैसे डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Diabetes and erectile dysfunction)  का हो सकता है उपचार?

डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन उपचार 

1 डॉक्टर से सलाह लें- इरेक्टाइल डिसफक्शंस को ठीक करने के लिए डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरुरी है जिसके लिए आपको अपने एरिया के किसी सर्वश्रेष्ठ गुप्त रोग विशेष्ज्ञ से उपचार करवाना चाहिए। डॉक्टर आपको कई दवाइयां या थेरपी आदि से इलाज कर सकता है। 

डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफक्शंस की बीमारी यदि आप छुपाना बंद कर दो तो यह पूरी तरह से इलाज योग्य बीमारी है। जिसे आप अपनी कुछ सही आदतों या दिनचर्या से भी ठीक कर सकते हैं। 

आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में – 

 2 मोटापा कम करें-  मोटापा खुद में एक अभिशाप है बढ़ता हुआ वजन बिना किसी फायदे के आलावा आपको बीमारियों की और ही धकेलता है। इसलिए इस पर कंट्रोल करें और दिनभर कुछ न कुछ शारीरिक गतिविधियां करते रहें इससे आपका ब्लड प्रवाह अच्छे से होगा साथ ही आप तनाव या स्ट्रेस से भी बचे रहेंगे। 

3 स्मोकिंग न करें- स्मोकिंग या तबांकू का सेवन आपके फेफड़ों के साथ-साथ और भी कई प्रभाव डालता है। यह आपके ब्लड वेसल्स को तंग बनाते हैं।  जिसकी वजह से इरेक्टाइल डिसफक्शंस की समस्या बड़ जाती है। 

4 शराब का सेवन करना– इरेक्टाइल डिसफक्शंस के कारणों में सबसे बड़ा कारण शराब है इसलिए यदि आप शारब का सेवन करते हैं तो उसे छोड़ने का प्रयास करें। 

5 काउंसलिंग कराएं- मानसिक बीमारियों से डायबिटीज और इरेक्टाइल डिस्फक्शंस दोनों समस्याएं बढ़ती हैं।जिस वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच के रिश्ते में भी तनाव पैदा हो सकता है इसलिए कोशिश करें की आप अपने साथी से कासी भी समस्या के बारे में खुलकर बात कर सको। 

अंत में यदि आप सेक्स संबधित किसी भी समस्या से परेशान है तो हमें हमारे दिए गए  +919310123344 / +919357738797 / +919781078210 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और हमारे  गुप्त रोग विशेषज्ञ के साथ अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं ताकि आप उनसे यौन रोग समस्याओं से जुड़ी कोई भी जानकारी या सलाह आसानी से ले पाए।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपकी पूरी तरीके से मदद हो पाएगी यदि आपको कोई बीमारी है तो आप शर्म या संकोच ना करें।

यह सिर्फ एक बीमारी है और किसी को भी हो सकती है। हमारा केवल यह ही मुख्य उद्देश्य है कि आप अपनी लाइफ का आनंद लेते रहें और अपनी जिंदगी को खुशियों के साथ जिएं। धन्यवाद