क्या स्तंभन दोष की वजह से शीघ्रपतन की समस्या हो सकती है? आज हम आपको यहाँ इसी विषय के बारे में बताने वाले हैं.
स्तंभन दोष अंग्रेजी में जाने तो इरेक्टाइल डिसफंक्शन को आम बोलचाल वाली भाषा में कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे नपुंसकता, नामर्द,ढीला पड़ना या सही से खड़ा न होना। आज यह पुरुषों में होने वाली एक आम समस्या बन चुकी है जो अपने दामपत्य जीवन का आनंद नहीं ले पा रहे हैं।
लेकिन अब आपको जानना यह है की क्या यह शीघ्रपतन का एक कारण हो सकता है?
तो दोस्तों इसका बहुत ही सपष्ट उत्तर हाँ है,गुप्त रोग विशेषज्ञ कि माने तो वह इस बात से पूरी तरह सहमत हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे होता होगा तो आइए आगे जानते हैं-
इस बात को गहराई से जानने के लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि स्तंभन दोष या इरेक्टाइल डिसफंक्शन क्या है?
यदि आपको लगता है कि आपका लिंग संभोग (sex) के दौरान खड़ा तो रहता है लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह ढीला पड़ जाता है तो ऐसी अवस्था में आप अपने पार्टनर के साथ इस तरह से संबंध बनाने से बचना शुरू कर देते हैं.
वह आदमी महिला साथी से दूर रहने लगता है और हर समय अपने दिमाग में यह सोचना शुरू कर देता है कि कहीं उसे शर्मिंदगी का सामना न करना पड़ जाए. यह समस्या आपके रिश्ते में खटास पैदा कर सकती है क्योंकि सेक्स लाइफ़ में इस अधूरेपन के कारण मनमुटाव और तलाक़ तक की नौबत आ जाती है।
वहीं कुछ पुरुष ऐसे भी हैं जो इरेक्शन होने पर सोचते हैं कि ढीला पड़ने से पहले ही फटाफट सेक्स कर लेते हैं जिस कारण वह जल्दी झड़ जाते हैं. ऐसे में पुरुषों को ज़्यादातर समस्याएं शीघ्रपतन की होती है
“महिलाएं गुड फ़ील होने पर सेक्स करती हैं जबकि पुरुष गुड फ़ील करने के लिए सेक्स करते हैं”
आइए अब समझते हैं कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन और शीघ्रपतन में क्या अंतर है?
यदि आपको इरेक्टाइल डिसफंक्शन है, तो आप अपने इरेक्शन को प्राप्त या बनाए नहीं रख सकते हैं। यदि आपका शीघ्रपतन (Premature ejaculation) होता है, तो इसका मतलब है कि आपका इरेक्शन होता है लेकिन आपका ऑर्गेस्म तक पहुँच से पहले ही स्खलन हो जाता है। इसे शीघ्रपतन कहते हैं.
हालांकि, स्तंभन दोष वास्तव में शीघ्रपतन के विकास का कारण बन सकता है। जैसा की हमने ऊपर भी बताया है. यह ऐसा तब होता है जब कोई पुरुष जानता है कि उसके इरेक्शन को बनाए रखने की उसकी क्षमता खराब है, इसलिए वह इरेक्शन खोने से पहले ही इरेक्शन के तुरंत बाद स्खलन की आदत बना लेता है।
“समस्याएं जैसे दुःख सुख सब आपके अंदर ही पैदा होता है, तो कहीं न कहीं यह सब कुछ आपके अंदर से ठीक भी तो हो सकता है”
इन दो स्थितियों के बीच आपको सबसे पहले यह पता लगाना होगा कि क्या आपको स्तंभन दोष है या नहीं यदि है तोसमय से पहले इसका इलाज करवा लेना चाहिए क्योंकि आगे चलकर यह शीघ्रपतन कि समस्या को जन्म दे सकता है. आपको इन बातों को किसी से छुपाने या शर्मिदगी महसूस करने कि बिलकुल जरुरत नहीं है क्योंकि ऐसे बहुत से पुरुष है जो गुप्त रोग विशेष्ज्ञ के पास अपनी समस्याओं से छुटकारा पा रहे हैं.
हमारे गुप्त रोग विशेषज्ञ इस बात का भरोसा देते हैं कि “समस्याएं हैं, तो हल भी है” इसलिए अब आप यदि अपने इलाज के लिए बेस्ट सेक्सोलॉजिस्ट को ढूंढ रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर हैं.
अंत में यदि आप भी हमारे द्बारा दी जाने वाली किसी भी समस्या से परेशान है तो हमें हमारे दिए गए +919310123344 / +919357738797 / +919781078210 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और हमारे गुप्त रोग विशेषज्ञ के साथ अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं ताकि आप उनसे यौन रोग समस्याओं से जुड़ी कोई भी जानकारी या सलाह आसानी से ले पाए।
उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित हुई होगी।
Subscribe to our email newsletter to get the latest posts delivered right to your email.