अपनी महिला पार्टनर को बेड पर कैसे संतुष्ट करें यह तो हर आदमी को पता होना बेहद जरुरी है। सेक्स का मतलब यह नहीं है कि बेड पर जाते ही कूद जाएं।
सेक्स एक ऐसी चीज हैं जिसे आप प्यारा और दिलचस्प बना सकते हैं। लेकिन अब सवाल यहां ये है की आखिर कैसे या क्या रोजाना यही क्रिया करना बोरिंग नहीं होता?
जी हाँ ये बरोरिंग तब होता है जब हम इसे रोजाना एक समान तरिके से करते हैं। इसे मजेदार बनाने के लिए महिला और पुरुष दिनों को अपना पूरा सहयोग देना पड़ता है।
वहीं कुछ महिलाएं या पुरुष ऐसे भी होते हैं जो अपने शरीर को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं, या अपने आत्मविश्वास के डगमगाना के कारण खुलकर सेक्स परफॉर्म ही नहीं कर पाते हैं।
यदि आप अपने पार्टनर के साथ अच्छे सेक्स का अनुभव लेना चाहते हैं तो सबसे पहले तो अपनी महिला पार्टनर के साथ वक्त बिताना शुरू कर दें जब आप दोनों एक दूसरे के साथ आरामदायक फील करना शुरू कर दें तो अगले चरण में आप दोनों सेक्स करने के बारे में सोच सकते हैं।
या यदि आप पहले से ही एक रिश्ते में हैं और नियमित रूप से सेक्स करते हैं, तो इसे दिलचस्प बनाने के लिए आज हम कुछ ऐसी सेक्स पोजीशन के बारे में बताएंगे जो वास्तव में आपको इन असुरक्षाओं से निपटने में मदद करेंगी और आपके आत्मविश्वास को और बढ़ाएंगी।
आइए शुरू करते हैं:-
- मिशनरी सेक्स (Missionary sex)
सेक्स का आंनद लेने के लिए कई अलग-अलग पोजीशन हैं। इन सेक्स पॉजिशन से शारीरिक संबंधों को बनाने में मज़ा आता है और न ही यह बोरिंग लगता है। इन्ही पॉजिशन में आज हम मिशनरी सेक्स (Missionary sex) पॉजिशन के बारे में बताने वाले हैं।
यह पोजीशन एक बहुत ही नार्मल पोजीशन है। लेकिन इस पोजीशन में सेक्स करने से बहुत ही आनंद मिलता है और आपके पार्टनर को भी यह है पोजीशन काफी पसंद आएगी। अब आप सोच रहें होंगे की यह कैसी पोजीशन है।
यह पोजीशन बहुत ही आसान और आरामदायक होती है। इस पोजीशन में सेक्स के दौरान पुरुष महिला के ऊपर होता है इसमें खास बात यह है कि इस पोजीशन में आप अपने पार्टनर के शरीर को फील कर सकते हैं और दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखें डाल कर सेक्स कर सकते हैं। ज़्यादतर लोग इस पोजीशन में ही सेक्स करते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आपको हर दिन अब ऐसे ही सेक्स करना है।
- काउगर्ल सेक्स (Cowgirl sex)
यदि आप अच्छा सेक्स करना चाहते हैं पर आपके अंदर अपनी बॉडी को लेकर आत्मविश्वास कि कमी लगती है तो काउगर्ल सेक्स (Cowgirl sex) पोजीशन आपके लिए अच्छा विल्कप है। इस पोजीशन में आपकी महिला पार्टनर आपके ऊपर होगी आपको बस कमर के बल बेड पर लेटना होता है और आपस में एक तालमेल को बिठाना होता है।
काउगर्ल सेक्स (Cowgirl sex) पोजीशन में आप अपनी महिला पार्टनर की पूरी बॉडी को देख सकते हैं कि आपका पार्टनर कैसे सेक्स एन्जॉय कर रहा है। इससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बड़ेगा।
- काउंटर टॉप पोजीशन
इस सेक्स पोजीशन के बारे में आपको पता होगा क्योंकि आपने इस पोजीशन के कई सीन फिल्मों में देखे होंगे। इस पोजीशन में सेक्स का मजा आप किचन,कार या प्लेन आदि में भी ले सकते हैं। सेक्स के दौरान आपके पार्टनर की ऊंचाई और पोजिशन एकदम सही होनी चाहिए। इसमें एक पार्टनर काउंटर पर लेट कर अपने पैर रख देता है, वहीं दूसरा साथी खड़े होकर सेक्स करता है। इसमें आप अपने पार्टनर को सेक्स का मजा लेते हुए देख सकते हैं।
बहुत से लोगों कि कई तरह की अलग-अलग फैंटसी होती है। जिसे आप अपनी लिस्ट में रखते हैं ठीक उसी तरह यदि अपने अभी तक इस पोजीशन में सेक्स नहीं किया है तो आप इसका मजा ले सकते हैं या अपनी फैंटसी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
- मिरर सेक्स पोजीशन (Mirror sex)
मिरर सेक्स सेल्फ कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने के लिए एक अच्छी क्रिया है इसमें बस आपको खुद का समाना करना होता है। आप मिरर के सामने अपने पार्टनर के साथ सेक्स का मजा ले सकते हैं सेक्स करते दौरान क्या वो आंनद ले रही है यह भी देख सकते हैं।
सबसे जरुरी चीज यह पोजीशन उन युवाओं या पुरुषों के लिए सही है जो अपनी बॉडी को लेकर थोड़ा सहमे हुए होते हैं लेकिन आपको बस अपने डर का सामना करना होता है और वो है खुद को शीशे के सामने सेक्स करते देखना। यह पोजीशन आपके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए सहायक साबित होगी ।
- डॉगी स्टाइल (Doggy style)
इस पोजीशन के बारे में बहुत से लोगों ने सुना भी होगा और किया भी होगा। लेकिन आपको बता दें कि यदि आप अपनी महिला पार्टनर के जी-स्पॉट को उत्तेजित करना चाहते हैं तो आपके लिए यह स्थिति बिलकुल सही है।
इस स्तिथि में आप अपने घुटनों और हाथों पर अपने आप को सहारा दें और अपनी पीठ को झुकाएं। आप चाहें तो अपने शरीर के निचले हिस्से को तकिये से भी सहारा भी दे सकते हैं। यह पोजीशन दोनों कपल को संतुष्ट करने में बहुत ही उपयोगी साबित होगी।
किए गए एक सर्वे के मुताबिक, पुरुषों की पसंदीदा पुजिशन डॉगी स्टाइल होती है। इसमें डीप पेनिट्रेशन होता है, जिस वजह से बहुत सारी महिलाओं की भी यह फेवरेट पोजीशन होती है। सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स के अनुसार, जी-स्पॉट और वजायनल ऑर्गैज्म के लिए डॉगी स्टाइल सेक्स बेहतर पुजिशन में से एक है।
अंत में यदि आप किसी अच्छे सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर (sexologist doctor) से बात करना चाहते हैं या सलाह लेना चाहते हैं तो यहाँ आप सेक्स संबंधित किसी भी सलाह या ज्ञान के लिए हमारे दिए गए +919310123344 / +919357738797 / +919781078210 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। हम आपकी सहायता के लिए गुप्त रोग विशेषज्ञ के साथ अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं।
उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित हुई होगी।
Subscribe to our email newsletter to get the latest posts delivered right to your email.